Sikar Cisf Jawan Dies in Mp : राजस्थान के सीआईएसएफ जवान सुरेश कुमार महरिया का छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में निधन हो गया है। श्रीमाधोपुर के जाजोद का रहने वाला जवान 60 फीट गहरी खाई में गिर गया।
Rajasthan News:श्रीमाधोपुर के खंडेला इलाके के जाजोद थाना क्षेत्र के रहने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान सुरेश कुमार महरिया (38) की मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मौत हो गई। यह दुर्घटना गुरुवार शाम छिंदवाड़ा में तमिया और परसिया के बीच हुई।
Sikar Cisf Jawan Dies in Mp : सुरेश कुमार कांसरदा के धनी दीपावली के निवासी थे। वह परसिया में सीआईएसएफ इकाई में तैनात थे। गुरुवार को लाहगदूआ-अंखावाड़ी के पास वाहन से उतरने के बाद वे शौचालय के लिए पहाड़ी पर गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह 60 फीट गहरी खाई में गिर गए।Rajasthan News
Indian Railways News: रेलवे ने बदले इमरजेंसी टिकट बुकिंग के नियम, अब पहले से आसान होगा टिकट मिलना
रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया
उसके दोस्तों ने तुरंत 100 पर कॉल किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से युवक को बाहर निकाला। सुरेश के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Sikar Cisf Jawan Dies in Mp
आज होगा अंतिम संस्कार
सुरेश के रिश्तेदार और गोमावली निवासी सुरेंद्र भावरिया ने बताया कि सुरेश का शव शनिवार दोपहर 12 बजे श्रीमधोपुर के जलपाली पुलिस थाने पहुंचेगा। वहां से तिरंगे के साथ शहीद की यात्रा को पैतृक गांव ले जाया जाएगा।Rajasthan News
(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)