Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025: इस रक्षाबंधन पर बन रहा दुर्लभ योग, जानें राखी बांधने का सही समय

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025: इस बार भाइयों और बहनों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन 2025 पूरे देश में 9 अगस्त को मनाया जाएगा। 90 साल बाद इस बार रक्षाबंधन पर दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। यहाँ शुभ समय और शुभ मुहूर्त देखें।

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025: भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन 2025 (9 अगस्त) 90 वर्षों के बाद एक बहुत ही दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग होगा। इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि रक्षाबंधन के दिन किसी भी तरह की भद्रा छाया नहीं होगी। इसके साथ ही राखी के दिन कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं।

ज्योतिषी पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा का कहना है कि ग्रहों की गति के संदर्भ में बुध ग्रह के उदय, बुध और सूर्य के मिलन के कारण इस बार बुद्धादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा रक्षाबंधन 2025 के दिन सौभाग्य, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र एक साथ आएंगे। इस बार न तो भद्रा की छाया होगी और न ही ग्रहण जैसी कोई बाधा। बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकेंगी।

Rajasthan 288 New Buses: यात्रियों के लिए खुशखबरी: राजस्थान रोडवेज में आई 288 नई बसें

प्रदोष काल के दौरान राखी बांधना सबसे अच्छा होता है।

वहीं, ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने कहा कि इस साल रक्षाबंधन 2025 के दिन विभिन्न ग्रहों का संयोजन और योग उत्सव का महत्व शुभ रहेगा। रक्षा बंधन 2025 के दिन प्रदोष काल के दौरान शाम 7.05 बजे से रात 9.16 बजे तक राखी बांधना सबसे अच्छा रहेगा। इससे पहले राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 1.51 बजे से 4.28 बजे तक है। वर्तमान में इस साल रक्षाबंधन के दिन कोई अशुभ मुहूर्त नहीं है, ऐसे में पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है।Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025 | रक्षाबंधन 2025

इसके अलावा इन दिनों राखी त्योहार को लेकर बाजारों में भी काफी उत्साह है। बहनें अपने भाइयों के लिए विभिन्न प्रकार की राखी खरीद रही हैं। मिठाइयाँ भी खरीदी जा रही हैं। पिछले साल तक जयपुर में कोलकाता, सूरत और अन्य स्थानों से राखी बेची जाती थी। अब जयपुर में महिलाओं द्वारा राखी तैयार की जा रही है।

बाजार में इन उत्पादों की मांग

राजपार्क की निवासी पार्वती ने कहा कि उन्होंने खुद एक विशेष धातु राम राखी तैयार की है। इस पर जय श्री राम लिखा हुआ है। यह कृत्रिम चमड़े से बना है। अन्य राखियों की कीमत 5 रुपये से 600 रुपये के बीच है। बच्चों के लिए डोरेमैन, स्पाइडरमैन, स्टोन डोरी और म्यूजिक, चॉकलेट राखी बेची जा रही हैं।Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025

(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)

Leave a Comment