Sadulpur Hariyali Teej Celebration : राजगढ़ में हुआ हरियाली एवं सिंजारा तीज का रंगारंग समारोह

Sadulpur Hariyali Teej Celebration 2025 : सादुलपुर – अग्रवाल महिला संगठन द्वारा आयोजित हरियाली तीज समारोह मंगलवार के रात्रि को संपन्न हुआ। संगठन की अध्यक्ष ज्योति सरावगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं इस उत्सव में शामिल हुई तथा रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मोहता वाटिका परिसर में हुए समारोह में महिलाओं ने श्रावणी तीज सिंजारा से संबंधित राजस्थानी, मारवाड़ी तथा अन्य बहुरंगी Churu News

Bhilwara New Bullet Train: भीलवाड़ा के 34 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, 86 किलोमीटर लंबा बनेगा ट्रैक

Sadulpur Hariyali Teej Celebration

प्रस्तुतियां दी। उमस भरी गर्मी के मध्य हुए उक्त समारोह में महिलाओं का उत्साह देखते बनता था। महिलाओं के विभिन्न सामुहिक नृत्य व गान आदि के अलावा प्रतियोगिताएं भी हुई। मिसेज तीज 2025 का खिताब रितिका धानोठी वाला को मिला। इसी प्रकार खेल प्रतियोगिता में रेखा लहरी प्रथम रही। इसके अलावा सिंदूर प्रतियोगिता में सरोज लुहारीवाला तथा मेहंदी प्रतियोगिता में वन्दना शर्मा विजेता रही। इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सरिता, मोनू, वीणा, उमा अग्रवाल, शीला बंसल, डॉ. उर्मिल अग्रवाल तथा सुमित धानोठी वाला आदि की भागीदारी रही। कई घंटे चले इस कार्यक्रम का संचालन निकिता डालमिया और ज्योति सरावगी ने संयुक्त रूप से किया। Sadulpur Hariyali Teej Celebration 2025

(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)

Leave a Comment