Dausa Road Project 2025: राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार, दौसा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी जारी की गई है।
Dausa Road Project 2025: दौसा। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार, दौसा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी जारी की गई है। नई सड़कों के बनने से गांव वालों के रास्ते आसान होंगे और समय की भी बचत होगी।
विधायक दीनदयाल बैरवा ने बताया कि बिशनपुरा रोड से हिन्दपुरा होते हुए चौरादी तक 2 किमी 66 लाख, बैरवा बस्ती से देवरायन मंदिर कलोटा होते हुए रामस्वरूप बैरवा की ढाणी तक 1.5 किमी 48 लाख, नांगल बैरसी रोड से चावंडेडा बालाजी तक 1.5 किमी 48 लाख, महेश्वर कलां से पिलाराम ढाणी तक 2 किमी 66 लाख की मंजूरी दी गई है।
Upi News: क्या ₹2000 से ज़्यादा के UPI ट्रांजेक्शन पर लगेगा GST? सरकार ने दी सफाई
Dausa Road Project 2025 | इन क्षेत्रों में भी बनेगी नई सड़क
इसके अलावा 1 किलोमीटर 32 लाख रुपये की लागत से नाहर पुलिया से श्मशान घाट उदावला, 1.5 किलोमीटर 48 लाख रुपये की लागत से पडली खुर्द से जोपाड़ा वाया बैरवा ढाणी, 1.5 किलोमीटर 48 लाख रुपये की लागत से बरखेड़ा से एनएच 21 वाया सांसी मोहल्ला, 1.5 किलोमीटर 48 लाख रुपये की लागत से भंडाना जसदावत मोहल्ला से मलारना रोड, 1 किलोमीटर 32 लाख रुपये की लागत से जगरामपुरा से डबलया रोड, 1 किलोमीटर 32 लाख रुपये की लागत से रामपुरा खुर्द से इंद्रा कॉलोनी और 1 किलोमीटर 32 लाख रुपये की लागत से बैरवा बस्ती से ठुमरी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा।Dausa Road Project 2025
Daily Bhatta New Rate: खुशखबरी: राजस्थान के कर्मचारी खिलाड़ियों को मिलेगा ज्यादा दैनिक भत्ता
अभी तक 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति बाकी
बजट में विकास कार्यों के लिए प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई थी, जिसमें से 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। जल्द ही उपरोक्त सभी कार्य शुरू कर दिए जाएंगे और ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही सभी कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी की जाएगी।Dausa Road Project 2025
(राजस्थान टाइम्स न्यूज़ राजस्थान की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए नीले रंग पर क्लिक करें)